सोनू सूद के बर्थडे पर जबरिया फैंस की दिखी दीवानगी : बोकारो के बेरमो में फैंस ने केक काटकर मनाया सोनू सूद का जन्मदिन

Edited By:  |
sonu sude ke birthday per jabariya fance ki dikhi deewangi sonu sude ke birthday per jabariya fance ki dikhi deewangi

बेरमो : बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को आज पूरा देश बड़े कलाकार के साथ-साथ अच्छे समाजसेवी के रूप में जानता है. कोरोना के वक्त लॉकडाउन के दौरान उन्होंने गरीब-असहाय की काफी मदद की. शहरों में फंसे मजदूरों को उनके घर भिजवाया. लोग अब उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं.

बेरमो के जरिडीह बाजार में रहने वाले विकास गुप्ता भी सोनू सूद का जबरिया और जबरदस्त फैन है. उसने अभिनेता सोनू सूद का जन्मदिन केक काट कर मनाया. विकास गुप्ता ने कहा कि सोनू सूद अपने नेक कामों के कारण सिर्फ पर्दे के लिए नहीं बल्कि रियल हीरो के तौर पर जाने जाते हैं. उनके अच्छे कामों के कारण देशभर में उनकी छवि एक समाजसेवी के रूप में बन गई है. अपने कामों से सोनू सूद ने लाखों लोगों के दिलों में जगह बना ली है.

बेरमो से पंकज कुमार की रिपोर्ट--