सोनपुर बैंक लूट में शामिल अपराधी अरेस्ट : लखीसराय SIT को मिली बड़ी कामयाबी, 2 सिपाहियों का हत्यारा भी धराया
Edited By:
|
Updated :23 Apr, 2023, 06:34 PM(IST)
Reported By:
लखीसराय : खबर है लखीसराय से जहां SIT को बड़ी कामयाबी मिली है। सोनपुर और लखीसराय में बैंक लूट को अंजाम देने वाले लूटेरों को पुलिस ने दबोच लिया है। वहीँ लूट के दौरान दो गार्ड की हत्या करने वाला अपराधी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। एसपी पंकज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पोरोए मामले का खुलासा किया है।
दरअसल लखीसराय के गढ़ी विशनपुर में बीते 27 फरवरी को ग्रामीण बैंक में हुई 95 हजार की लूट और 13 अप्रैल को सोनपुर के पंजाब नेशनल बैंक में हथियार के बल पर हुई थी 13 लाख 28 हजार 197 रूपए की लूट मामले का खुलासा लखीसराय SP ने कर दिया है। उन्होंने बताया कि दोनों मामलों में शामिल सभी सात अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि दुसरे राज्यों से बैंक लूट सरगना की गिरफ्तारी की गई है।
अपडेट जारी