MURDER : विवाद को सुलझाने बेटी के ससुराल पहुंची थी महिला..तभी दामाद ने कर दिया जानलेवा हमला.
                                                        Edited By:
                                                        
                                                         |
                                                        
                                                Updated :28 Jun, 2023, 08:26 PM(IST)
                                                        
                                                                Reported By:
                                                                
                                                        
                                                    
                                            
                                            
                                            KHAGARIA:-बड़ी खबर खगड़िया से है..जहां दामाद ने अपनी सास की हत्या कर दी है.लकड़ी के कुंदा से हमला करके अपनी सास की जान ले ली है और हत्या के बाद घर से फरार हो गया है.
हत्या की यह घटना परबत्ता थाना इलाके के कन्हैयाचक गांव की है.मिली जानकारी के आरोपी महानंद मडंल का अपनी पत्नी से विवाद हो गया था.इस विवाद को सुलझाने के लिए उसकी सास उसके घर यानी बेटी के ससुराल पहुंची थी.
इस दौरान सास ने अपनी बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप अपने दामाद पर लगाया जिससे आक्रोशित दामाद ने लकड़ी के कुंदा से सास पर हमला कर दिया जिसकी वजह से सास की मौत हो गई.इस हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी महानंद मंडल फरार हो गया.वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
                                




