सिवान में अपराधियों का तांडव : सीएसपी संचालक पर अंधाधुंध फायरिंग, महिला की हालत गंभीर
Edited By:
|
Updated :23 Sep, 2023, 05:10 PM(IST)
Reported By:
सिवान : इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है सिवान से जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने सीएसपी संचालक पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी है। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में सीएसपी संचालक शबनम खातून गंभीर रूप से जख्मी हो गई। वहीं वारदात के बाद सभी अपराधी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए।
मामला सिवान के सिसवन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां बिशनपुर गांव में अपराधियों ने सीएसपी संचालक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी है। जिसमे एसबीआई की सीएसपी की संचालक शबनम खातून गंभीर रूप से जख्मी हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना के बाद घायल लड़की को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
वहीं घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया है।