सिवान में अपराधी हुए बेख़ौफ़ : ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश,असफल होने पर कस्टमर को मारी गोली
सिवान : खबर है सिवान से जहां बेख़ौफ़ अपराधियों का तांडव देखने को मिला है। दरअसल दो नकाबपोश अपराधियों ने एक ज्वेलरी दुकान को लूटने के प्रयास किया लेकिन लूट को असफल होता देख अपराधियों ने मौके पर मौजूद महिला ग्राहक को गोली मार दी। और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
मामला सिवान के जीबी नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां चाड़ी बाजार इलाके में नकाबपोश अपराधियों ने एक ज्वेलरी दुकान पर धावा बोल दिया। लेकिन दूकानदार के विरोध के बाद लूट की योजना को असफल होता देख अपराधियों ने मौके पर मौजूद महिला ग्राहक को गोली मार दी और फरार हो गए। इस हमलले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीँ सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने महिला को जांघ में गोली मारी है।