सीतामढ़ी पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई : 8 बच्चों को बाल श्रम से कराया मुक्त, कम पैसे देकर करवाई जाती थी मजदूरी

Edited By:  |
sitamarhi police ne ki badi karrawai sitamarhi police ne ki badi karrawai

सीतामढ़ी : बड़ी खबर सीतामढ़ी से है जहां जिले में विशेष अभियान चलाकर 8 बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्त कराया गया. विशेष किशोर पुलिस इकाई एवं बचपन बचाओ आंदोलन की संयुक्त टीम के द्वारा बाल श्रम एवं बाल तस्करी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया.

विशेष अभियान के तहत जिला के रूनीसैदपुर थाना क्षेत्र में सघन रेस्क्यू अभियान चलाकर 8 नाबालिग बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाया गया है. मुक्त बच्चों से होटल एवं मोटर गैरेज आदि में 30 रूपये से 100 रुपये न्यूनतम मजदूरी से भी कम दैनिक मजदूरी देकर अत्यधिक समय तक कार्य करवाया जाता था. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर सीतामढ़ी पुलिस एवं बचपन बचाओ आंदोलन की अनूठी पहल से इन बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाया गया. इन बच्चों से बाल श्रम करवाने वाले नियोजक के विरूद्ध नियमानुसार एफआईआर दर्ज करवाने की प्रक्रिया की जा रही है. मुक्त बच्चों को बाल कल्याण समिति सीतामढ़ी के समक्ष प्रस्तुत किया गया है. बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाने में बचपन बचाओ आंदोलन के सहायक प्रोजेक्ट अधिकारी मुकुंद कुमार चौधरी, शिव शंकर ठाकुर एवं थाना के पुलिस अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

सीतामढ़ी से एहसान दानिश की रिपोर्ट--