सिपाही भर्ती की दौड़ प्रतियोगिता जानलेवा साबित : पलामू में अब तक 2 अभ्यर्थियों की मौत, 20 से अधिक अभ्यर्थी बेहोश
पलामू : जिले के मेदिनीनगर स्थित चियांकी हवाई अड्डे में उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ प्रतियोगिता में गुरुवार को25अभ्यर्थी बेहोश हो गए. इसके बाद सभी को इलाज के लिएMMCH हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था,जहां अस्पताल के फर्श पर बेहोश अभ्यर्थी को लिटा दिया गया था. इसी क्रम में एक बेहोश अभ्यर्थी की मौत हो गई. वहीं एक अभ्यर्थी को गंभीर हालत में रांची रिम्स भेजा गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ प्रतियोगिता में अब तक 22 अभ्यर्थी बेहोश हो चुके हैं. 3 से 4 लोगों को रिम्स रेफर किया गया. बताया जा रहा है कि गुरुवार को बेहोश हुए अभ्यर्थियों को इलाज के लिए MMCH हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. अस्पताल में कई छात्रों को फर्श पर लेटाया गया था. इसमें बिहार के गया के रहनेवाले एक अभ्यर्थी धनंजय कुमार की मौत हो गई. वहीं दूसरे की रांची के रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई.
वहीं परिजनों ने अस्पताल में मृतक के बॉडी डिस्पोज में देर होने का आरोप लगाया है. इसमें एमएमसी के सुप्रीटेंडेंट प्रभारी डॉ. आर.के रंजन ने कहा कि जो लोग अस्पताल में लापरवाही से काम कर है, उस पर आवश्यक कार्रवाई होगी.साथ ही उन्होंने कारण बताते हुए कहा कि पुलिस फोर्स और बेड काम होने के कारण गुरुवार को लगभग60लोगों को फर्श पर लेटाया गया था.
दरअसल गुरुवार को एमएमसीएच की लापरवाही के कारण उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ प्रतियोगिता में बेहोश हुए कई छात्रों को नीचे लेटाया गया था. डॉ. आर. के रंजन ने ये भी कहा कि अभ्यर्थियों के बेहोश होने का कारण यह है कि कुछ अलग से नशीली सेवन करे हैं और अत्यधिक स्ट्रेस लेने से बेहोश हो रहे हैं.
पलामू से खुशी ठाकुर की रिपोर्ट ---