सीनियर ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप : प्रतियोगिता में रांची और बोकारो के खिलाड़ियों का रहा दबदबा, रांची बना ओवर ऑल चैंपियन
पाकुड़ : शहर के बैंक कॉलोनी स्थित जिला स्टेडियम में राज्य स्तरीय तीन दिवसीय सीनियर ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का रविवार को समापन हो गया. एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रांची ओवर ऑल चैंपियन बना. 6 गोल्ड बोकारो जिले के टीम ने हासिल किया.
एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रांची और बोकारो जिले के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा बनाया. रांची के पुरुष और महिला वर्ग के खिलाड़ियों ने ओवर ऑल चैंपियन रही है. साथ ही बोकारो के खिलाड़ियों ने भी पुरुष और महिला दोनों वर्ग में रनर टीम में जगह बनाई है.
रांची के खिलाड़ियों ने 8 स्वर्ण पदक हासिल किए हैं. साथ ही बोकारो के छः खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक हासिल करने में सफलता पाई है. वहीं रांची के महिला खिलाड़ी प्रतिभा कुमारी ने 1019 पॉइंट के साथ बेस्ट एथलेटिक्स चुनी गई. साथ ही सरायकेला के पुरुष खिलाड़ी मुनी बसंत राजलू नायडू ने 1002 पॉइंट्स के साथ बेस्ट एथलेटिक्स चुने गए.
सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि डीसी वरुण रंजन सहित एसडीओ हरिवंश पंडित,जिला परिषद सदस्स मंजुला हांसदा ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया.