सिमडेगा मंडल कारा में ATS का छापा : गैंगस्टर अमन साहू के गुर्गे के पास से स्मार्टफोन बरामद

Edited By:  |
simdega mandal kara mai ats ka chhapa simdega mandal kara mai ats ka chhapa

सिमडेगा : बड़ी खबर सिमडेगा से है जहां ATS की टीम ने मंडल कारा सिमडेगा में छापेमारी की है. टीम ने गैंगस्टर अमन साहू के गुर्गे के पास से स्मार्टफोन बरामद किया है. छापेमारी में एटीएस के अलावा एसडीओ,डीसीएलआर,एसडीपीओ समेत कई अधिकारी शामिल थे.

बता दें कि एटीएस को ऐसी सूचना मिली थी कि अपराधी जेल में रहते हुए स्मार्ट फोन का उपयोग कर जेल के अंदर से ही आपराधिक घटनाओं का अंजाम दिला रहे हैं. छापेमारी के दौरान एटीएस की टीम ने सिमडेगा जेल में बंद अमन साहू गिरोह के अपराधी आकाश राय उर्फ मोनू के पास से मोबाइल और सिम कार्ड जब्त किया है. एटीएस एसपी ऋषभ कुमार झा ने सिमडेगा पुलिस की मदद से जेल में करीब5घंटे तक छापेमारी की. इसके बाद एक निर्माणाधीन बैरक के पास से मेटल डिटेक्टर की मदद से जमीन के नीचे छुपा कर रखा गया स्मार्ट फोन बरामद किया गया है. छापेमारी की यह कार्रवाई गुरुवार को ही की गई थी.

कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू का बेहद खास आकाश राय सिमडेगा जेल में बैठकर ही आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिलवा रहा है. ऐसी सूचना मिलने पर

झारखण्ड एटीएस की टीम ने सिमडेगा जेल में रेड की. एटीएस की जेल में आने की खबर मिलते ही आकाश राय ने अपना मोबाइल व सिम कार्ड निकाल कर छुपा दिया था. लेकिन एटीएस ने जेल से मोबाइल खोज निकाला.

पुलिस के अनुसार जेल से जो मोबाइल बरामद हुआ है उसी के माध्यम से आकाश राय अपने बॉस गैंगस्टर अमन साव और कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई से संपर्क करता था. आकाश राय के कहने पर ही गरबा और छत्तीसगढ़ में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था. झारखण्ड एटीएस की टीम अब आकाश राय के मोबाइल को खंगाल रही है. आकाश राय के मोबाइल में कई तरह के चौंकाने वाले तत्व मिले हैं, जो एटीएस की जांच की दिशा को और बेहतर करेंगे.

सिमडेगा से रविकांत मिश्रा और रांची से नैयर की रिपोर्ट--