सिमडेगा में हाथियों का आतंक : हाथियों के हमले से 2 महिलाओं की मौत, लोगों में दहशत
सिमडेगा : बड़ी खबर सिमडेगा से जहां बानो प्रखंड के अकोदा गांव में जंगली हाथियों ने दो महिलाओं को कुचला जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना के संबंध में कहा जा रहा है कि बानो प्रखंड के डुमरिया पंचायत के अकोदा गांव की दोनों महिला कमलावती देवी एवं मरियम मुंडाइन आज अहले सुबह शौच के लिए जा रही थी. इसी दौरान हाथियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया. हाथियों ने दोनों को कुचल दिया. जिससे दोनों महिलाओं की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में लगातार हाथियों का उत्पात बढ़ गया है. लेकिन वन विभाग की ओर से हाथियों को खदेड़ने की कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है.