सिमडेगा में फाइलेरिया मुक्त बनाने पर जोर : DDC ने लोगों से की फाइलेरिया की दवा सेवन करने की अपील

Edited By:  |
Reported By:
simdega mai faileriya mukta banane per jor simdega mai faileriya mukta banane per jor

सिमडेगा : फाइलेरिया मुक्त जिला बनाने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है. सिमडेगा में शनिवार को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत की गई. डीडीसी संदीप कुमार सदर अस्पताल में दीप प्रज्ज्वलित कर और खुद फाइलेरिया की दवा खाकर इस अभियान की शुरूआत की.


इस अवसर पर सिविल सर्जन अजीत खलखो ने बताया कि फाइलेरिया की दवा क्यों और कैसे खानी चाहिए. बता दें कि सिमडेगा जंगलों से भरा जिला है. यहां मच्छर काफी होते हैं. इसी मच्छर से फाइलेरिया की शिकायत बढती है. इसलिए सिमडेगा में फाइलेरिया से बचाव आवश्यक है. यह अभियान 25 फरवरी तक चलेगा.


बता दें कि सिमडेगा जिले में639656लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. रविवार से एएनएम,सहिया आदि घर घर जाकर लोगों को दवा खिलायेंगे. दवा खाने के तरीके बताते हुए स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि दवा कुछ खाने के बाद ही खाया जाता है. साथ ही गंभीर बीमारी के मरीज,गर्भवती स्त्री और दो वर्ष से कम आयु के बच्चे इस दवा का प्रयोग नहीं कर सकते हैं. डीडीसी ने जिले वासियों से इस दवा का सेवन करने की अपील की है.