श्रीजगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव 2022 : गाजे बजे के साथ निकली रथयात्रा, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया भाग

Edited By:  |
Reported By:
shree jagannath rathyatra mahotsav 2022 shree jagannath rathyatra mahotsav 2022

गया : बोधगया प्राचीन श्री जगन्नाथ मंदिर के द्वारा श्रीजगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव 2022 का आयोजन भव्य तरीके से किया है। जिसमें भंडारा से प्रसादी पाने के बाद रथ यात्रा में लगभग 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया ।

2020- 21 में कोरोना संक्रमण की वजह से रथ यात्रा का आयोजन नहीं हो सका था। इसलिए इस बार रथ यात्रा का आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं एवं आम जनों में काफी उत्साह देखा गया है। श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन वर्ष 2013 से हो रहा है। प्रत्येक वर्ष में रथ यात्रा के प्रति लोगों का रुझान एवं आकर्षण बढ़ता ही रहता है। इस वर्ष श्री जगन्नाथ यात्रा महोत्सव कार्यक्रम के तहत 29 जून को भगवान का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया हैं । जिसमें आम श्रद्धालुओं एवं धर्मा अनुरागी भारी संख्या में भगवान नौकलेवर का दर्शन करने की भीड़ लगती रही  ।

इस अवसर पर आयोजित पूजा अर्चना एवं छपन भोग लगाया गया इसके साथ ही भोजन भंडारा आयोजन किया गया हैं। साथ ही अखंड रामचरितमानस का पाठ भी हुआ। पंडित अभिषेक पाठक महाराज जी को जमशेदपुर से आये है। 1 जुलाई को भगवान का भव्य रथ यात्रा निकाला गया। जिसमें रथ पर सवार भगवान श्री कृष्ण , भद्र एवं बहन सुभद्रा को नगर के निर्धारित मार्गो से होते हुए संध्या में बोधगया मठ पहुंचा । जहां भगवान श्री जगन्नाथ , श्री बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के सात रात्रि विश्राम करेंगे । 2जुलाई को पूर्वाहन में बोधगया मठ से पवाडा यात्रा यानी वापसी यात्रा प्रारंभ होगी  । 2 जुलाई की अपने स्थान पर भगवान विराजमान हो जाएंगे ।

2 एवं 3 जुलाई की संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा । जिसमें चर्चित संगीत कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी । यह सभी कार्यक्रम प्राचीन श्री जगन्नाथ मंदिर कमिटी के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी डॉ0 एम0एस0 त्यागराजन ,सचिव राय मदन किशोर , उपाध्यक्ष उषा डालमिया , कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह , सदस्य बैजेन्द्र चौबे , सदर सदर एसडीओ गया , एसडीपीओ बोधगया , नगर परिषद पदाधिकारी बोधगया और अन्य अधिकारी भी रहे मौजूद।