श्रावणी मेला में लातेहार से कारसेवा देवघर प्रस्थान : सांसद कालीचरण सिंह ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

Edited By:  |
Reported By:
shrawani mela mai latehar se carseva deoghar prasthan shrawani mela mai latehar se carseva deoghar prasthan

लातेहार : प्रसिद्ध श्रावणी मेला में कावंड़ियों की सेवा को लेकर आलोक मोहन सेवा स्मृति आश्रम लातेहार से 50 सदस्यीय जत्था देवघर के लिए प्रस्थान कर गये हैं. सभी कार सेवकों को चतरा लोकसभा सांसद कालीचरण सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.

इस अवसर पर सांसद कालीचरण सिंह ने बताया कि सनातन का मूल धर्म है सेवा करना. इसका मोहन स्मृति आश्रम के संचालक ने उदाहरण स्थापित किया है. उन्होंने कहा कि मैं ऐसी कार्य में शामिल होकर पुण्य का भागी बना हूं. वहीं संचलाक रामनाथ अग्रवाल ने बताया कि आलोक मोहन सेवा के द्वारा विगत 11 सालों से देवघर मार्ग के खिजुरिया में कावंरियों की सेवा के लिए निःशुल्क शिविर लगायी जा रही है. इस शिविर में कांवरियों के लिए मुफ्त मेडिकल कैंप, अल्पहार व खाना तथा ठहरने की व्यवस्था की जाती है.