श्रावणी मेला में भीड़ को लेकर प्रशासन सतर्क : बासुकीनाथधाम श्रावणी मेला में आज डीसी और एसपी संपूर्ण मेला क्षेत्र पर सीसीटीवी कक्ष से रख रहे हैं निगरानी

Edited By:  |
Reported By:
shrawani mela mai bhir ko lekar prashasn satarka shrawani mela mai bhir ko lekar prashasn satarka

दुमका: बासुकीनाथधाम में बाबा भोलेनाथ की पूजा के लिए आज श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए 2:24 में गर्भगृह के कपाट को खोल दिया गया था. जबकि 3:26 से अर्घा के माध्यम से श्रद्धालुओं को जलार्पण करने दिया जा रहा है. दूर दूर से आये सभी श्रद्धालु अहले सुबह से बाबा भोलेनाथ की पूजा कर रहे हैं.

बासुकीनाथधाम में श्रावणी मेला को लेकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए संपूर्ण मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला और एसपी अंबर लकड़ा सीसीटीवी कक्ष में बैठकर संपूर्ण मेला क्षेत्र पर निगरानी रखे हुए हैं. समय-समय पर डीसी और एसपी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दे रहे हैं.

आपको बता दें कि सोमवार को करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालु जलार्पण कर बाबा की पूजा किये. उम्मीद है कि आज भी बड़ी संख्या में भक्त करेंगे पूजा.


Copy