शराब माफिया पर मौत बन कर टूटी बेतिया पुलिस : मुठभेड़ में तस्कर जटा यादव की मौत, ध्रुव यादव गोली से घायल

Edited By:  |
shrab mafiya per maut bankar tuti bettiah police shrab mafiya per maut bankar tuti bettiah police

BETTIAH : पश्चिम चम्पारण के बेतिया से बडी खबर सामने आ रही है। शराब माफियाओं और पुलिस के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुआ है।जिसमें पुलिस की गोली से एक शराब तस्कर जटा यादव की मौत हो गई है। जबकि एक तस्कर ध्रुव यादव पुलिस की गोली से घायल हो गया है।

पुलिस ने शराब कारोबारियों के पास से शराब की बड़ी खेप को बरामद भी किया है।दरअसल,पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब कारोबारी यूपी से शराब की खेप लाने वाले हैं।देर रात पुलिस जब नाकेबंदी के लिए गई तभी कारोबारी गंडक नदी में नाव से शराब की खेप को ला रहे थे।पुलिस को देखते हीं शराब माफियाओं ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया।जबाबी कार्रवाई मे पुलिस ने ग्यारह राउंड फायरिंग की।

पुलिस की फायरिंग में एक तस्कर की मौत हो गई जबकि दूसरा तस्कर पैर मैं गोली लगने से घायल हो गया है।पूरा मामला बेतिया पुलिस जिला के श्रीनगर थाना इलाके के बैजुआ गांव का है।ये पूरा इलाका गंडक का दियारा इलाका है।

बेतिया से दीपक कुमार की रिपोर्ट ...