बड़ी सफलता : शराब ढूंढने निकली उत्पाद विभाग की टीम को मिल गई 2 किंवटल से ज्यादा की चांदी..
GOPALGANJ:-बड़ी खबर गोपालगंज से है..जहां शराब की खोज में निकली उत्पाद विभाग को एक लग्जरी कार से दो किंवटल 32 किलो चांदी मिला है.इस मामले में कार पर सवार दो लोगों को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है.उत्पाद विभाग ने यह कारवाई कुचायकोट के बलथरी चेकपोस्ट से की है।
उत्पाद विभाग के टीम के द्वारा यहां शराब की खोजीन के लिए लगातार वाहनों की सघन जांच पड़ताल की जाती है.इसी जांच के दौरान उत्पाद विभाग के पुलिस ने बलथरी चेक पोस्ट पर एक क्रेटा कार की जांच की तो कार में तहखाना बनाकर रखे गए समान की जांच की तो यहां शराब की जगह चाँदी का 176 सिल्ली मिला.इतनी ज्यादा मात्रा में चांदी को देख अधिकारियों को होश उड़ गए और उन्हौने चांदी को जब्त करते हुए कार पर सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.इस चांदी का वजन दो किविंटल 32 किलो है।
इस मामले में उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि जब्त की गई चांदी मामले में गिरफ्तार दोनो लोगों से पूछताछ की जा रही है और इस संबंध में वाणिज्य कर विभाग और जिला पुलिस को सूचना दे दी गई है।गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपी मनोज गुप्ता और शिव शंकर महतो दरभंगा के रहनेवालें हैं.मिली जानकारी के अनुसार चांदी को तस्करी के लिए यूपी के कानपुर से बिहार के दरभंगा के लिए लाया जा रहा था।