Shibu Soren Death : PM नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सर गंगाराम अस्पताल पहुंचकर शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि
Edited By:
|
Updated :04 Aug, 2025, 02:49 PM(IST)
दिल्ली : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया. उनके निधन के बाद झारखंड समेत पूरे देश में शोक की लहर है. शिबू सोरेन को आदिवासियों का बड़ा नेता माना जाता था. इस बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर गंगा राम अस्पताल पहुंचकर दिवंगत शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी है. इसके बाद वह अस्पताल से रवाना हो गये.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. उनका पूरा जीवन जनजातीय समाज के कल्याण के लिए समर्पित रहा. जिसके लिए वे सदैव याद किए जाएंगे.
दिल्ली से अंकित की रिपोर्ट--