शव मिलने से सनसनी : दुमका में रेलवे ओवरब्रिज के पास व्यक्ति का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
Edited By:
|
Updated :29 Mar, 2024, 04:00 PM(IST)
Reported By:
दुमका: जिले के नगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन स्थित ओवरब्रिज के पास एक व्यक्ति का सिर कटा शव बरामद किया गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि शहर के रेलवे स्टेशन स्थित ओवरब्रिज के पास लोगों ने सिर कटा शव देखने पर इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा दलबल के साथ वहां पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खरवार ने घटना स्थल पहुंचकर जांच पड़ताल किया.
मामले में एसपी ने बताया कि सिर कटा लाश मिला है. हमलोग हत्या की बिन्दुओं पर जांच करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. शव की पहचान होते ही इसकी जानकारी दी जाएगी.