शव मिलने से सनसनी : दुमका में पेड़ से लटका युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
दुमका : जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के रामपुर के पास जंगल से एक युवक का शव मिला है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा और घटना की जांच में जुट गई.
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि देर रात से ही मेरा पुत्र घर से गायब था. काफी खोजबीन करने के बाद नहीं मिलने पर बुधवार की सुबह गांव के ही लोगों ने इसकी जानकारी दी. घटना स्थल पर पहुंचे तो पेड़ से रस्सी के सहारे मोनू का शव लटका मिला. शव को देखने से ऐसा प्रतीक हो रहा है कि किसी ने हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया. घटना के बाद पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है. वहीं पुलिस ने घटना की जांच में जुट गई है. हत्या या आत्महत्या यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. लेकिन परिजन जरमुंडी थाना को आवेदन देकर घटना की जांच एसआईटी से करने की मांग कर रहे हैं.