शरीर के लिए काफी फायदेमंद : जेएसएलपीएस के दीदियों ने बनाये पलाश के फूल से अबीर, उपयोग करना ना भूलें

Edited By:  |
Reported By:
sharir ke liye kaphi phaidemand sharir ke liye kaphi phaidemand

दुमका : खबर है दुमका की जहां जरमुंडी प्रखंड स्थित तेतरिया पंचायत में जेएसएलपीएस के दीदियों ने पलाश के फूल से अबीर का निर्माण की हैं. दीदियों का कहना है कि पलाश के पुष्प से निर्मित ये अबीर बिल्कुल प्राकृतिक है.


जेएसएलपीएस के दीदियों ने बताया कि आज कल बाजारों में कृत्रिम रुप से बने काफी चमक दमक दिखने वाले अबीरों में काफी मिलावट रहती है. बाजार में बिकने वाली कुछ अबीर शरीर के लिए काफी नुकसानदेह होता है. उससे साइड इफेक्ट होने की संभावना अधिक होती है. होली मनाने वाले लोग साइड इफेक्ट की डर से होली के पर्व मनाने से दूर भागते हैं. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए पलास के फूलों से यह अबीर बनाया गया है. यह अबीर काफी फायदेमंद है. इस अबीर में साइड इफेक्ट बिल्कुल भी नहीं है. यह पूर्ण रूप से नेचुरल है.


जेएसएलपीएस के प्रखंड के पदाधिकारी वरुण कुमार शर्मा ने बताया कि मेरा सपना था कि पलाश से अबीर बने. इसी को लेकर यहां के दीदियों ने पलास के फूलों से अबीर बनायी हैं. अब पलाश से बने सिंदूर का भी निर्माण बहुत जल्द शुरू कर दिए जाएंगे.


Copy