शारदीय नवरात्र महासप्तमी आज : साहेबगंज में बेलभरनी पूजा को लेकर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान, निकाली गई कलश यात्रा

Edited By:  |
Reported By:
shardiye navratra mahasaptami aaj shardiye navratra mahasaptami aaj

साहेबगंज : शारदीय नवरात्रि के सप्तमी तिथि को आज बेलभरनी पूजा के निमित्त श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई. इसको लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रातः काल से ही गंगा तट पर पहुंच कर गंगा स्नान किया.

साहेबगंज जिले में बिल्व पूजनोपरांत कन्या, महिला समेत सैकड़ों श्रद्धालु कलश शोभायात्रा में शामिल हुए. ताल बन्ना दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में कलश शोभायात्रा निकाली गई. वहीं कृष्ण नगर बड़ी दुर्गा पूजा,जिरवाबाड़ी, पुरानी साहेबगंज ठाकुरबाड़ी,नयाटोला, बंगाली टोला दुर्गापूजा समिति सहित अन्य पूजा पंडाल से श्रद्धालु बेल भरनी पूजा में शामिल होने गंगातट पर पहुंचे और स्नान-ध्यान कर मां दुर्गा की पूजा अर्चना किया.

साहेबगंज से अरबिन्द ठाकुर की रिपोर्ट--