जहरीली शराबकांड ! : छपरा में मौत का आंकड़ा पहुंचा 11....थानेदार और चौकीदार निलंबित.
Edited By:
|
Updated :05 Aug, 2022, 01:18 PM(IST)


chapra:-सारण के मकेर में हुई जहरीली शराबकांड में मौतों का आंकड़ा बढता जा रहा है,और यह संख्या बढकर 11 तक पहुंच चुकी है,वहीं इस मामले में मकेर थानेदार और स्थानीय चौकादीर पर गाज गिरी है..
बताते चलें कि जहरीली शराब के सेवन की वजह से अब तक 11 की मौत हो चुकी है.इसकी पुष्टि जिले की डीएम ने की है जबकि कई लोगों को आंखों की रौशनी चली गई है.छपरा और पटना मे बीमार का इलाज चल रहा है.जहरीली शराब कांड में मकेर थाना के कई इलाके में छापेमारी हुई है जिसमें देसी शराब बरमाद की गई है.प्रशासन का एक्शन लगातार चल रहा है.इस बीच मौतो की संख्या भी बढती जा रही है.इस मामले में लापरवाही को देखते हुए जिले के एसपी ने मकेर थानेदार और वहां के चौकीदार को निलंबित कर दिया है.