SP ने ASI और चौकीदार पुत्र को किया गिरफ्तार : छापमारी के बाद शराबी को छोड़ने के एवज में मांगा था 12 हजार रूपया

Edited By:  |
SHARABI SE PAISE MAGNE KE FERA ME GIRAFTAR HO GAYE DAROGAJI SHARABI SE PAISE MAGNE KE FERA ME GIRAFTAR HO GAYE DAROGAJI

PATNA:- बिहार के शराबबंदी को लागू कराने गए खुद पुलिस गिरफ्त में आ गए और एसपी के आदेश पर दारोगा(ASI) और एक चौकादीर पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है..दरअसल गिरफ्तार दारोगा और चौकादीर पुत्र शराब बरामदगी के बाद मैनेज करने के लिए आरोपी के पिता से पैसे की मांग कर रहे थे जिसका ऑडियों रिकार्ड कर लोगों ने वायरल कर दिया था।

यह मामला राज्य के नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र का है।मिली जानकारी के अनुसार 21 नवंबर की रात हरनौत थाना का दारोगा चन्द्रशेखर साह व चौकीदार पुत्र मिंटू पासवान ने शराब को लेकर पोआरी गांव छापमारी की।इसमें छापमारी में शैलेश चौधरी को 2 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया था।गिरफ्तारी के बाद चौकीदार पुत्र मिंटू पासवान ने मामले को रफा दफा करने के लिए आरोपी शैलेश चौधरी के पिता छोटू चौधरी से 12 हजार रुपये की मांग की और पैसा नहीं देन पर घर सील करवाने की धमकी दी।चौकीदार पुत्र की इस धमकी का ऑडियो वायरल हो गया, जिसके बाद एसपी हरी प्रसाथ एस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरनौत थाने में पदस्थापित ASI चंद्रशेखर साह एवं चौकीदार रामाधीन पासवान के पुत्र मिंटू पासवान को गिरफ्तार कर लिया है और एएसआई चंद्रशेखर साह को निलंबित भी कर दिया है।

इस मामले पर एसपी हरी प्रसाथ एस ने कहा कि जांच के दौरान दोनों दोषी पाए गए, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया है. इस तरह की हरकत अगर आगे भी कोई करना चाहेंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लागू कराना पुलिस का काम है और ऐसे में शराब माफियाओं को पकड़कर पैसे की मांग करना बिलकुल गलत है. ऐसा करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.