शराबबंदी की खुली पोल : बेगूसराय में शराब के नशे में युवक ने अपने भाई पर किया जानलेवा हमला


Begusarai- शराबबंदी के बीच शराब के नशे में धुत एक शराबी ने अपने चचेरे भाई को ईट -पत्थर से वार कर कुचल दिया. घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कोरजाना वार्ड 1 का है।
बताया जाता कि चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कोरजना वार्ड 1 निवासी अमृतेश कुमार अपने चचेरे भाई चंदन कुमार को बीती रात शराब के नशे में ईट पत्थर से पीट-पीट कर गंभीर घायल कर दिया। परिजनों का आरोप है कि अमृतेश कुमार बराबर शराब के नशे में इस तरह की हरकत करता है।इसकी इस हरकत की वजह से चंदन जीवन और मौत से अस्पताल में जू़झ रहा है।
घायल चंदन कुमार को पहले चेरिया बरियारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उसकी हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। घायल चंदन की मां ने बताया कि मृतक बराबर शराब के नशे में चंदन के साथ और अन्य परिजनों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देता है । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। लेकिन सवाल यही है कि शराब बंदी के बावजूद शराब के नशे में मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया.. जो शराबबंदी कानून की पोल खोलता है।