शराब पीकर हवालात पहुंच गए साहब : वैशाली के महनार आपूर्ति पदाधिकारी को पुलिस ने नशे की हालत में किया गिरफ्तार


HAJIPUR:- शराब पीकर सड़क पर हंगामा करना एक साहब को महंगा पड़ गया और अब वे पंचायत चुनाव में अधिकारी की भूमिका निभाने के बजाय हवालात पहुंच गए हैं..मामला राज्य के वैशाली जिला का है जहां के महनार के प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी अरुण सिंह को पुलिस ने नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया गया है।
अरूण सिंह को सहदेई प्रखण्ड का भी प्रभार मिला हुआ है। पंचायत चुनाव को लेकर अरूण सिंह को प्रखंड का सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है।चुनाव के सिलसिले में फील्ड में निकले अरूण सिंह सीएम नीतीश कुमार की शराबबंदी को धता बताते हुए शराब पी ली,पर शराब का नशा वो पचा नहीं पाये और बीच सड़क पर ही डिस्को करने लगे।उनकी इस हरकत की सूचना सहदेई बुजुर्ग ओपी की महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी को मिली और वह मौके पर पहुंच अरूण सिंह को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया..हवालात पहुंचते ही साहब का नशा टूट गया और वे शराब नही पीने की बात कहने लगे पर पुलिस ने जब हाजीपुर सदर अस्पताल में ब्रेथ एनलाइजर से जांच कराई तो उसमें शराब पीने की पुष्टि हो गई।इसके बाद जिसके बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरूण सिंह को पुलिस ने जेल भेज दिया गया