शराब लदी कार तालाब में जा घुसी : फिर लूटने के लिए जुटी भीड़ तभी पहुंची पुलिस और फिर
Edited By:
|
Updated :02 Feb, 2022, 07:38 PM(IST)
Reported By:
दरभंगा : खबर दरभंगा से है जहां शराब से लदी एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक तालाब में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शराब तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर सप्लाई करने जा रहे थे। हादसे के बाद तस्कर मौके से फरार हो गए हैं।
मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का है जहाँ लक्ष्मीसागर तालाब में शराब से भरी कार घुस गई। इसके बाद शराब लूटने और इसे देखने के लिए स्थानीय लोगों की भारी भीड़ तालाब के किनारे जुटी। शराब की लूटपाट की आशंका को देखते हुए विश्वविद्यालय थाना और उत्पाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
एक ट्रैक्टर में रस्सी बांधकर तालाब से शराब लदे वैगन आर को निकाला गया। पुलिस ने वाहन और उसमें लदी शराब को जब्त कर लिया और उसे थाने ले कर गई। वहीँ कार के नंबर से इसके मालिक का पता लगाकर आगे की कार्यवाही की जाएगी।