शांति समिति की बैठक आयोजित : डीसी ने रामनवमी और रमजान को लेकर शांति व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन को दिया आवश्यक दिशा निर्देश
लोहरदगा : रामनवमी शोभा यात्रा और रमजान को लेकर लोहरदगा में जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों के साथ जिला परिषद सभागार में डीसी डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्णा और एसपी आर रामकुमार ने बैठक की. शांति समिति की बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंड के विभिन्न समुदाय और राजनीतिक व सामाजिक संगठन के प्रमुख पहुंचे थे. वहीं जिले के विभिन्न थाना के थाना प्रभारी. बीडीओ और सीओ के साथ शोभायात्रा में शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए परिचर्चा और विधि व्यवस्था संधारण के लिए बिन्दुवार समीक्षा किया गया.
बैठक में केंद्रीय महावीर मंडल के अध्यक्ष और अंजुमन इस्लामिया के सदर सेक्रेटरी ने जिला प्रशासन के समक्ष शांति व्यवस्था से संबंधित सुझाव दिया. साथ ही शांति बहाल रखने की अपील की है. वहीं डीसी ने साफ तौर पर कहा कि पर्व त्योहार में शांति व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. एसपी आर राम कुमार ने बताया कि जिले में शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए 600 असामाजिक तत्व को चिन्हित कर 107 का मुकदमा किया गया है. वहीं सोशल मीडिया पर निगरानी रखी गई है. साथ ही विभिन्न प्रखंडों में भी शोभायात्रा पर ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी. असामाजिक तत्वों के हुड़दंग से निपटने के लिए पुलिस अलर्ट पर रखा गया है.