शांति समिति की बैठक : सरस्वती पूजा में किसी भी तरह की हुरदंग बर्दाश्त नहीं, प्रशासन की रहेगी पैनी नजर

Edited By:  |
shanti samiti ki baithak shanti samiti ki baithak

धनबाद:सरस्वती पूजा को लेकर महज कुछ ही दिन बच गए हैं. इसे लेकर जिले के पूर्वी टुंडी थाना परिसर में अंचल अधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में सरस्वती पूजा के दौरान क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई. सभी को शांतिपूर्ण तरीके से पूजा संपन्न कराने का निर्देश दिया गया.

बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पाण्डेय और थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने पूजा समितियों को जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस की जानकारी दी. प्रशासन ने स्पष्ट कहा कि पूजा के दौरान किसी भी हाल में हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

अधिकारियों ने मुख्य रूप से डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध का निर्देश दिया है. विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर रोक रहेगी. वहीं, सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रहेगी. साथ ही भ्रामक खबरों या अश्लील गानों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी. साथ ही सभी पूजा समितियों को स्थानीय थाने से अनुमति लेना आवश्यक होगा. वहीं, किसी भी तरह के नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

धनबाद से नित्यानंद मंडल की रिपोर्ट