प्रशासन अलर्ट : गिरिडीह एसपी के निर्देश पर ट्रैफिक में तैनात जवानों के बीच बांटा गया रिफ्लेक्टर जैकेट
गिरिडीह : ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन सक्रिय हो गये. इसको लेकर एसपी दीपक कुमार शर्मा लगातार प्रयास कर रहे हैं.
शहर के टॉवर चौक में शनिवार को सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने ट्रैफिक में तैनात जवानों को रिफ्लेक्टर जैकेट पहनाया. इस दौरान प्रशिक्षु डीएसपी कैलाश महतो, नीलम कुजूर, नगर थाना प्रभारी आर एन चौधरी,मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान,पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनूप ने भी यातायात पुलिस जवानों को रिफ्लेक्टर जैकेट पहनाया और जैकेट पहनकर ड्यूटी करने को कहा.
इस मौके पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए गिरिडीह पुलिस की ओर से लगातार कोशिश की जा रही है. यातायात पुलिस इसको लेकर प्रयासरत है. इसी को लेकर आज सभी यातायात जवानों को रिफ्लेक्टर जैकेट दिया गया ताकि उनकी एक पहचान हो. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यातायात पुलिस कटिबंध है. शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या उत्पन्न न हो और लोगों को परेशानी ना हो, इसको देखते हुए यातायात पुलिस की ओर से लगातार कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस को कार्यों से सम्बन्धित अन्य सामान भी उपलब्ध कराया जाएगा.
इस मौके पर मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान,पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह,यातायात इंस्पेक्टर अनूप समेत यातायात पुलिस जवान मौजूद थे.