शादी के घर में मातम : 29 अप्रैल को बेटेे के शादी की कर रहे थे तैयारी..एक चिंगारी ने पूरे परिवार को ही खत्म कर दिया..7 की हुई मौत

Edited By:  |
Reported By:
SHADI SE PAHLE DULHA KA PURI FAMILY HUA KHATM SHADI SE PAHLE DULHA KA PURI FAMILY HUA KHATM

रोसड़ा-परिवार में 29 अप्रैल को शादी होने थी..पर आग की एक चिंगारी ने पूरे परिवार को ही खत्म कर दिया.महिला एवं पुरूष समेत 7 लोगों को दर्दनाक मौत आग में जलकर हो गई जबकि 29 अप्रैल को जिल युवक की शादी होनी थी..वह अस्पताव मं जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है.

यह दुखद हादसा पंजाब के लुधियाना में हुई है ..पर आग की लपटें बिहार के समस्तीपुर तक पहुंच गी है क्योंकि मृतक परिवार समस्तीपुर के रोसड़ा अनुमंडल के बंधार पंचायत के बाघोपुर गांव का रहने वाला है।वह परिवार कई साल पहले रोजी-रोटी की तलाश में पंजाब गये थे..पर गांव से रिश्ता बनाए हुए था.मृतक सुरेश सहनी पिछेल माह ही गांव आए थे और अपने बेटे का रिश्ता तय करके गए थे.उनके बेटी का शादी 29 अप्रैल को थी और वे पूरे परिवार के साथ गांव आनेवाले थे,...

मृतक सुरेश की भाभी बनारसी देवी ने कहा कि वेलोग शादी की तैयारी कर रहे थे..बखरी की लड़की से शादी तय हुई थी पर आज दुखद खबर मिली है जिसके बाद से परिवार समेत पूरे गांव के लोग दुखी हैं।परिवार के सात लोगों की मौत हो गई है जबकि जिस युवक की शादी होनी थी..वह भी गंभीर रूप से झुलस गया है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के सरपंच मिथलेश साहनी पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार महतो सहित अन्य गणमान्य लोग पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए सभी परिवार के लोगों को सांत्वना दी है.परिवार के लोगों ने बताया कि मृतक सुरेश सहनी पंजाब के लुधियाना में कबाड़ी का काम करते थे.इसी कबाड़ी से उनका परिवार चलता था और इसी कबाड़ी में लगी आग की चिगारी ने उनके परिवार को खत्म कर दिया.