मची चीख पुकार : जब शादी समारोह में जा रहे दो युवकों का डेडबॉडी लौटा उसके घर..तो खुशी का माहौल हुआ गमगीन..
Edited By:
|
Updated :03 May, 2022, 10:37 AM(IST)


नालंदा-शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकले दो युवको का शव वापस आया पाया जिसके बाद घर परिवार में चीख पुकार मच गई..वहीं शादी समारोह की खुशी भी गम में बदल गई..
पूरा वाकया नालंदा जिले का है।मिली जानकारी के अनुसार दोगीन गांव का तीन युवक स्कूल से शादी समारोह में शामिल होने राजगीर जा रहा था..रास्ते में छबिलापुर-राजगीर स्टेट हाइवे के छबीलापुर थाना क्षेत्र के कटारी मोड़ के पास उसकी स्कूटी को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी,,जिससे तीनों युवक सड़क पर मिगर पड़े और उसमें सो दो की मौत हो गई जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में इलाजरत है.मृतक का नाम सुभाष कुमार और रंजन कुमार है। वहीं घायल का नाम रंजीत कुमार है.हादसा के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है।