मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना : पाकुड़ में सर्वर डाउन की समस्या बरकरार, दर्जनों महिलाएं पहुंची समाहरणालय

Edited By:  |
Server down problem continues in Pakur Server down problem continues in Pakur

पाकुड़ : मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना में सर्वर डाउन से काफी फजीहत हो रही है. शहरकोल पंचायत के मुखिया विकास गोंड के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाएं समाहरणालय पहुंची. अपर समाहरता के समक्ष शिकायत दर्ज कराई. मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष विकास गोंड ने बताया की पिछले दो दिनों से सैकड़ों महिलाएं मईयाँ योजना का लाभ लेने के घरेलू काम छोड़कर आ रही है लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण महिलाएं घूम कर वापस जा रही है. वर्तमान में धनरोपनी चल रहा है जिस कारण धनरोपनी पर असर हो रहा है.

गोंड ने बताया की ज़ब महिलाएं परेशान हो गई तभी हमलोग शिकायत को लेकर डीसी साहब से मिलने पहुंचे है. उनके अनुपस्थिति में अपर समाहरता से मुलाक़ात कर व्यथा को बताया गया है. उन्होंने यह भी कहा ऑफलाइन लेने की बात बताया गया है. लेकिन आखिर फॉर्म किनके पास जमा करना है कोई गाइडलाइन नहीं मिली है. सुबह से शाम तक महिलाएं परेशान हो रही है. इधर पंचायत समिति की सदस्य ने बताई की मुख्यमंत्री मईयाँ सम्मान योजना का नाम तो अच्छा है लेकिन छोटे छोटे बच्चे लेकर माताएँ, महिलाएं सुबह से फॉर्म भरने के लिए आ रही लेकिन उन्हें अपमान महसूस हो रहा है. यह सम्मान है या अपमान. बताई की डीसी साहब इसका निदान करे ताकि महिलाएं परेशान न हो.