सेल्फी के चक्कर में 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड : कार्य में लापरवाही के कारण एसपी ने मांडू में पदस्थापित पुलिसकर्मियों पर की कार्रवाई
रामगढ़ : बड़ी खबर रामगढ़ से जहां रामगढ़ एसपी ने सेल्फी के चक्कर में कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है. सभी पुलिस कर्मी मांडू में पदस्थापित थे.
पिछले दिनों आलोक स्पंज फैक्ट्री में प्रदूषण के खिलाफ स्थानीय लोग आंदोलनरत थे. इस आंदोलन में सोशल वर्कर जयराम महतो भी पहुंचे थे. प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण लगातार पुलिस पर निशाना साधता रहा. पूरे घटना के दौरान जयराम महतो और उनके समर्थकों ने पुलिस को कानून का पाठ पढ़ाने लगे और इन पर सही से काम न करने का आरोप भी लगाया. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात परिक्षित महतो एएसआई,सिपाही संतोष और एक होमगार्ड के जवान का वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे सभी जयराम महतो के साथ सेल्फी बनाते नजर आए. फोटो को लेकर उतावलापन आज उन पर भारी पड़ा और रामगढ़ एसपी पियूष पांडे ने मांडू में पदस्थापित सभीपुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया.