घोर कलयुग : शेखपुरा में बेटे ने पिता की निर्मम हत्या कर दी...

Edited By:  |
SEKHPURA ME  SON NE FATHER KA MURDER KIYA.. SEKHPURA ME  SON NE FATHER KA MURDER KIYA..

शेखपुरा-रिश्ते को कलंकित करने वाली वारदात शेखपुरा में हुई है...यहां इंदिरा आवास बनाने के विवाद में पुत्र ने पिता की निर्मम तरीके से हत्या कर दी.हत्या की यह वारदात सिरारी ओपी क्षेत्र अंतर्गत हसौड़ी गांव के मुसहरी की है।

मिली जानकारी के अनुसार मुकेश मांझी पर अपने पिता गणेश मांझी की हत्या का अरोप लगा है।ग्रामीणों ने बताया कि गणेश मांझी की तीन बच्चें हैं और वह सभी बेटों के लिए इंदिरा आवास बनाना चाह रहा था परंतु पुत्र महेश मांझी उसे अपने कब्जे में रखना चाह रहा था.इसी को लेकर पिता-पुत्र में विवाद शुरू हुआ और पुत्र ने पेचकस से हमला कर पिता की हत्या कर दी.स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

शेखपुरा से धर्मेन्द्र की रिपोर्ट