रेलवे स्टेशन की हालत देखकर भड़के सांसद : बेगूसराय के लखमीनिया का लिया जायजा, राज्यसभा में भी उठा चुके हैं सवाल

Edited By:  |
Reported By:
Seeing the condition of the railway station, the MP got angry Take stock of Lakhminia of Begusarai, questions have also been raised in Rajya Sabha Seeing the condition of the railway station, the MP got angry Take stock of Lakhminia of Begusarai, questions have also been raised in Rajya Sabha

BEGUSARAI : बेगूसराय के बरौनी- कटिहार रेल खंड पर स्थित लखमीनिया स्टेशन का निरीक्षण आज राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने किया। इस दौरान राकेश सिन्हा ने स्टेशन की हालत को देखकर नाराजगी भी जताई।

सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि लखमीनिया स्टेशन पर आमदनी के हिसाब से यात्री सुविधा नहीं है और ना ही प्रतीक्षालय और शौचालय की व्यवस्था है। रेलवे कर्मचारियों की भी काफी कमी है। इसको लेकर उन्होंने राज्यसभा में भी सवाल उठाया था।

उन्होंने कहा कि लखमीनिया स्टेशन से दिल्ली और बड़े शहरों के लिए ना तो किसी गाड़ी का ठहराव है ना ही यात्रियों के लिए कोई सुविधा, स्टेशन के हिसाब से यहां कुछ भी नहीं है। स्टेशन को सुविधा युक्त बनाने की जरूरत है ताकि यहां के किसानों के साथ-साथ छात्रों और आम लोगों को फायदा मिल सके। स्टेशन की हालत बहुत ही खराब है सुविधा निम्न स्तर की है। जितनी दयनीय स्थिति की जानकारी थी उससे भी स्थिति इसकी खराब है।