नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान : जंगलों में सर्च और छापेमारी लगातार जारी

Edited By:  |
Search and raids continue in the forests. Search and raids continue in the forests.

लोहरदगा:-लोहरदगा जिले में नक्सलवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान पर पुलिस प्रशासन ने बड़ा दावा किया है। जिले के पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने कहा है कि अगले एक महीने के भीतर लोहरदगा से नक्सली गतिविधियों का पूरी तरह सफाया कर दिया जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि चाहे माओवादी संगठन हो जेजेएमपी हो या टीपीसी—किसी भी नक्सली गुट को बख्शा नहीं जाएगा।


लोहरदगा जिले में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस और सुरक्षा बलों का अभियान निर्णायक चरण में है। लगातार कार्रवाई गिरफ्तारी और हथियारों की बरामदगी से नक्सली कमजोर हुए हैं। आने वाले एक महीने में जिले में नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा।” पुलिस और सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई से नक्सली संगठनों की कमर टूट चुकी है। अब जिले में सिर्फ माओवादी संगठन का रीजनल कमांडर और15लाख रुपये का इनामी नक्सली रवींद्र गंझू ही सक्रिय बचा है। पुलिस का कहना है कि उसके पास अब आत्मसमर्पण के अलावा कोई रास्ता नहीं है।

एसपी सादिक अनवर रिजवी ने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन, छापेमारी और गश्ती अभियान चलाए जा रहे हैं। ग्रामीणों का भी पुलिस को पूरा सहयोग मिल रहा है। जिससे नक्सलियों की सूचना तंत्र पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। सरकार की पुनर्वास और आत्मसमर्पण नीति के तहत नक्सलियों को मुख्यधारा में लौटने का मौका दिया जा रहा है।


पुलिस प्रशासन का दावा है कि सुरक्षा बलों की सख्ती और विकास कार्यों की रफ्तार ने नक्सलियों को हाशिये पर धकेल दिया है। अब लोहरदगा जिले में अमन-चैन का माहौल बनाने की दिशा में निर्णायक कदम उठाए जा रहे हैं। अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा तो जल्द ही लोहरदगा नक्सलमुक्त जिले के रूप में एक नई पहचान हासिल करेगा।