स्कूली छात्राओं ने पुलिस जवानों को बांधी राखी : बरहेट थाना में पुलिस ने बच्चों की इस पहल पर जताई खुशी, की सराहना

Edited By:  |
Reported By:
schooli chhatraon ne police jawanon ko bandhi raakhi schooli chhatraon ne police jawanon ko bandhi raakhi

साहेबगंज : रक्षाबंधन भाई बहनों के अटूट प्रेम बंधन का त्योहार है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई में रक्षासूत्र बांधकर भाई के सुखमय जीवन की कामना करती है. वहीं भाई से भी सुरक्षा का वचन लेती है. भाई बहनों के इस पवित्र त्योहार के अवसर पर बरहेट शिवगादी रोड स्थित एक स्कूल की छात्राओं ने बुधवार को बरहेट थाना परिसर पहुंचकर थाना में प्रस्तावित पुलिस पदाधिकारी व जवानों को राखी बांधी.


बता दें कि इसके पूर्व संत मेरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को रक्षाबंधन पर्व के पारम्परिक महत्व का बोध कराया गया. इसके बाद संत मेरी स्कूल की छात्राएं बरहेट थाना परिसर गई. अचानक बड़ी तादाद में बच्चियों को परिसर में आया देख पुलिसकर्मी पहले तो इस बात को सोचकर हैरान हुए कि आखिर ये छात्राएं थाना क्यों आईं है? लेकिन जब छात्राओं ने उन्हें आने का उद्देश्य बताया तो उनके चेहरे पर खुशी दिखाई दी. थाना परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं ने पुलिस कर्मियों को बारी-बारी से राखी बांधी. कार्यक्रम में थाना प्रभारी गौरव कुमार सहित कई एसआई ने बच्चों की पहल पर हर्ष व्यक्त किया. मौके पर संत मेरी स्कूल की प्राचार्या पिंकी कुमारी, कई पुलिस जवान, स्कूल के कर्मचारी गण विद्यालय की छात्रा प्रिया,भक्ति,मिष्टी,अर्चना,रिया,समृद्धि,नेहा,अनुप्रिया के साथ-साथ विद्यालय संचालक चंदन कुमार गुप्ता, सह-संचालक सोनू कुमार गुप्ता, प्राचार्या पिंकी कुमारी, विद्यालय के शिक्षक टीपू सुलतान, रज्जाक अंसारी आदि उपस्थित थे.



Copy