स्कूल के हेडमास्टर पर राशि वसूली का आरोप : पाकुड़ BEEO ने कहा, मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई

Edited By:  |
Reported By:
school ke headmaster per rashi wasuli ka aarop school ke headmaster per rashi wasuli ka aarop

पाकड़ : खबर है पाकुड़ की जहां हिरणपुर प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरमसिया के प्रधानाध्यापक पर बच्चों के नामांकन में राशि वसूली का अभिभावक एवं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है. इसको लेकर ग्रामीणों ने प्रखंड प्रसार पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर शिकायत की है.


आपको बता दें कि इससे पूर्व भी इस विद्यालय पर ग्रामीणों द्वारा कई बार आरोप लगाया जा चुका है. अभिभावकों ने आवेदन के माध्यम से शिकायत किया है कि बच्चों के नामांकन में 500 से 1000 रुपये की राशि वसूली जाती है. वहीं इस संबंध में विद्यालय समिति सदस्य पिंटू पांडे ने प्रखंड प्रसार पदाधिकारी को लिखित आवेदन सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की है.

वहीं प्रधानाध्यापक योगेश्वर प्रसाद साहा का कहना है कि आरोप बिल्कुल निराधार है. इधर मामले को लेकर बीईईओ रफीक आलम ने बताया कि मामले की जाँच की जाएगी. जाँच के क्रम में दोषी पाये जाने पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.


Copy