BIG NEWS : SCERT ने जारी किया अर्द्धवार्षिक परीक्षा का शेड्यूल, जितिया के दिन भी होगा एग्जाम, टीचर्स को आना होगा स्कूल

Edited By:  |
SCERT released the schedule of half yearly examination SCERT released the schedule of half yearly examination

PATNA : बिहार में पठन-पाठन को दुरुस्त करने के लिए शिक्षा विभाग लगातार कई जतन कर रहा है और नियमित पढ़ाई के साथ-साथ एग्जाम भी लिए जा रहे हैं लिहाजा एकबार फिर हाफ ईयरली एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस संबंध में SCERT की तरफ से परीक्षा का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। बड़ी बात ये है कि इस टाइम टेबल के मुताबिक 25 सितंबर को भी एग्जाम होगा। इस दिन जितिया है लिहाजा टीचर्स को स्कूल आना होगा।

अर्द्धवार्षिक परीक्षा का शेड्यूल जारी

SCERT के नोटिस के मुताबिक राज्य के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं की अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा-2024 18 सितंबर 2024 से शुरू होगी, जो 26 सितंबर 2024 तक चलेगी। इस दौरान कौन-सी तारीख पर कौन सब्जेक्ट का एग्जाम होगा, इसका भी शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

इस दौरान कक्षा 1 और 2 की परीक्षा का स्वरूप मौखिक होगा, जिससे संबंधित दिशा-निर्देश सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध कराया जा चुका है। कक्षा 3 से कक्षा 8 तक की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में वीक्षण कार्य हेतु प्रधानाध्यापक और संबंधित वरीय शिक्षक को छोड़कर विद्यालय के अन्य शिक्षकों को अपने विद्यालय के आस-पास के विद्यालयों में प्रतिनियुक्त किया जाएगा।

18 सितंबर को पहली पाली में पर्यावरण अध्ययन और सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा वर्ग 3 से 8 के लिए होगी।दूसरी पाली में वर्ग 6 से 8 के लिए विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। 19 सितंबर को पहली पाली में राष्ट्रभाषा हिंदी और दूसरी पाली में संस्कृत विषय की परीक्षा होगी। 20 सितंबर को भाषा हिंदी उर्दू कक्षा एक और दो के लिए मौखिक परीक्षा होगी। दूसरी पाली में सह शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन किया जाएगा।

21 सितंबर को भाषा हिंदी उर्दू वर्ग 3 से 5 के लिए और दूसरी पाली में वर्ग 6 से 8 के लिए परीक्षा होगी। 22 सितंबर को भाषा हिंदी उर्दू कक्षा एक और दो मदरसा विद्यालयों के लिए मौखिक परीक्षा होगी। दूसरी पाली में सह शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन होगा।23 सितंबर को पहली पाली में वर्ग 3 से 8 के लिए अंग्रेजी दूसरी पाली में 6 से 8 के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। 24 सितंबर को वर्ग 3 से 8 के लिए पहली पाली में गणित दूसरी पाली में वर्ग 6 से 8 के लिए गणित विषय की परीक्षा होगी। 25 सितंबर को वर्ग एक और दो के लिए अंग्रेजी विषय की मौखिक परीक्षा होगी। जबकि 26 सितंबर को वर्ग एक और दो के लिए गणित विषय की मौखिक परीक्षा होगी।