BIHAR NEWS : एसबीआईएसए पटना सर्कल की जोनल कमेटी बैठक संपन्न

Edited By:  |
SBISA Patna Circle Zonal Committee meeting concluded SBISA Patna Circle Zonal Committee meeting concluded

पटना:-स्टेटबैंक ऑफ इंडिया के लोकल हेड ऑफिस पटना में एसबीआईएसए पटना सर्कल की पटना जोनलकमेटी की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि कामरेड राजू कुमार सिंह, संयोजक, यू.एफ.बी.यू. बिहार स्टेट यूनिट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एआईएसबीआईएसएफ, राष्ट्रीय उपाध्यक्षएनसीबीई एवं महासचिव बिहार स्टेट फेडरेशन, महासचिव एसबीआईएसए पटना सर्कल ने की। इसकार्यक्रम में बड़ी संख्या में सदस्य एवं संघीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में सदस्यों की समस्याओं पर गंभीर चर्चा की गई।


विभिन्न मुद्दों जैसे सेवा की शर्तें,कार्यस्थल की स्थिति, कर्मचारियों की सुविधाएँ एवं लंबित मांगों को सामने रखा गया एवं ग्राहकों कोदी जाने वाली सभी प्रकार की बैंकिंग सुविधाओं को और बेहतर करने की बात कही गई। महासचिवराजू कुमार सिंह ने उपस्थित सदस्यों को आश्वासन दिया कि सभी मुद्दों का जल्द समाधानसुनिश्चित किया जाएगा और संघ उनके हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

महासिचव राजू कुमार सिंह के द्वारा सदस्यों की हितों की रक्षा और उनके द्वारा किए गए कार्योंका उल्लेख किया गया जो कि सराहनीय था। महासचिव राजू कुमार सिंह के संबोधन में उन्होंने संघ की एकता, सदस्यों के समर्थन और बैंककर्मचारियों के कल्याण के लिए संयुक्त प्रयास का आह्वान किया। बैठक के सफल आयोजन के लिएउपस्थित उपमहासचिव (एमसीजी) राजीव रंजन, पटना जोन के सहायक महासचिव राजू कुमार एवंअमित कुमार, सहायक महासचिव (एमसीजी) संजीव कुमार एवं सभा में उपस्थित सभी सदस्यों काआभार व्यक्त किया गया।