सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने छोड़ी नौकरी : करोड़ों रुपये का पैकेज ठुकरा कर क्षेत्र के विकास हेतु लंदन से लौटे महगामा

Edited By:  |
Reported By:
saufta engineer ne chhori naukari saufta engineer ne chhori naukari

देवघर : महगामा विधानसभा क्षेत्र के रहनेवाले और लंदन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर पद पर करोड़ रुपये कमाने वाले शिवम कुमार ने अपना जॉब छोड़ कर स्वदेश अपने गांव लौट आया. शिवम के विदेश से लौटने की सूचना पर महागामा विधानसभा के दर्जनों गांव से बड़ी संख्या में युवा उनके स्वागत में देवघर एयरपोर्ट पहुंचे और गर्म जोशी के साथ उसका स्वागत किया.

बता दें कि शिवम कुमार महागामा विधानसभा क्षेत्र के युवा होनहार भाजपा नेता के पुत्र हैं. शिवम कुमार लंदन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और कई कंपनी से आ रहे ऑफर को वह ठुकरा दिया. शिवक कुमार का सालाना पैकेज एक करोड़ से ऊपर का था. उसे छोड़कर स्वदेश अपने गांव महगामा लौट आया है. उसके लंदन से लौटने की खुशी में महागामा विधानसभा के कई गांवों से सैकड़ों की संख्या में युवा देवघर हवाई अड्डा पहुंच कर उनका जोरदार स्वागत किया.

इस मौके पर शिवम कुमार ने बताया कि अपने पिता का सपना था कि अपने गांव और विधानसभा का विकास करना है और पिता के सपने को साकार करने के लिए हम अच्छी खासी नौकरी छोड़कर अपने गांव महगामा आया हूं ताकि यहां के आदिवासी, मूलवासी युवा की समस्या को समझ कर उसे निदान करने का प्रयास कर सकू. ताकि मेरे पिताजी का सपना साकार हो.