सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन में बड़ी चोरी : महिला यात्री के गहने और नकदी उड़ाए गए, एसपी ने सख्त कार्रवाई की बात कही
नरकटियागंज : बड़ी खबर बिहार के नरकटियागंज से है जहां सत्याग्रह एक्सप्रेस में सफर कर रही महिला यात्री के बैग से लाखों रुपये मूल्य के गहने और नकदी चोरी होने का मामला सामने आया है. घटना के बाद पीड़ित महिला ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज की है.
बताया जा रहा है कि पीड़िता निशु देवी अपने बच्चों के साथ आनंद विहार से नरकटियागंज की यात्रा पर थी. जानकारी के अनुसार ट्रेन के B-3 कोच में सीट संख्या 43, 44, 45, 46 और 48 पर उनका परिवार यात्रा कर रहा था. निशु देवी के अनुसार उनके बैग में सोने की झुमका, बाली, नथ, अंगूठी, मंगलसूत्र, चांदी की पायल, बिछिया और करीब 30 हजार रुपये नकद मौजूद थे.
वह यह सामान एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए लेकर आ रही थी.नरकटियागंज स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही पेंट्रीकार स्टाफ और कोच अटेंडेंट्स ने मदद के बहाने उनका सामान उतारना शुरू किया. इसी दौरान बैग से सारे गहने और नकदी गायब हो गई.
स्टेशन पर उतरकर जब महिला ने बैग की जांच की,तो चोरी का खुलासा हुआ. घटना के बाद पीड़िता ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज की. आज वह रेल थाना पहुंचकर आवेदन देने गईं,लेकिन रेलवे थाने के अधिकारियों ने आवेदन लेने से इंकार कर दिया और डीएसपी या एसपी से लिखवाने की बात कहकर उन्हें घंटों चक्कर कटवाते रहे. मामले की जानकारी मिलते ही रेल एसपी वीणा कुमारी ने तत्काल संज्ञान लिया और कहा जांच की जा रही है,दोषियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.





