' सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं ' : RCP सिंह के समर्थन में उतरे विजन क्लासेज के डायरेक्टर, जानें कन्हैया सिंह ने क्या...


पटना : राज्यसभा सांसद RCP सिंह के समर्थन में विजन क्लासेज के डायरेक्टर कन्हैया सिंह भी आ गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट कर कहा है कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं... आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार RCP सिंह से जुड़े अभियान में शामिल हुए हैं। RCP सिंह के समर्थन में कई बार सोशल मीडिया पर उन्होंने # ट्रेंड भी चलाया है।
बता दें कि RCP सिंह को जेडीयू ने इस बार राज्यसभा का टिकट नहीं दिया है । जिसको लेकर RCP समर्थक काफी खफा चल रहे हैं। पार्टी में राज्यसभा टिकट को लेकर काफी गहमागहमी का दौर भी चला। आखिरकार जेडीयू ने झारखण्ड में पार्टी की कमान संभल रहे खीरु महतो को राज्यसभा भेजने का एलान किया।
वहीँ राज्यसभा का टिकट न मिलने पर RCP सिंह ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि जो भी निर्णय CM नीतीश कुमार लेंगे वो मेरे पक्ष में रहेगा, उनका आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने आगे कहा, 'नीतीश हमसे नाराज क्यों होंगे ? मैं कोई ऐसा काम नहीं करता, जिससे कोई नाराज हो। मंत्री पद पर दिल्ली जाकर बात करूंगा, पीएम का विशेषाधिकार है वो बताएंगे आगे क्या करना है ?