बेड़ो में महिलाओं ने नशा के खिलाफ छेड़ी जंग : नवाटोली बाजार में कई शराब दुकानों को किया नष्ट, दारु दुकान नहीं लगाने की दी हिदायत

Edited By:  |
Reported By:
bero mai mahilaon ne nasha ke khilaf chheri jang bero mai mahilaon ne nasha ke khilaf chheri jang

रांची : लापुंग प्रखंड के देवगांव और लतरातु पंचायत की महिलाओं ने बुधवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत रैली निकाली. रैली देवगांव पंचायत भवन से नवाटोली बाजार टांड़ तक पहुंची. इस दौरान महिलाओं ने बाजार में लगने वाले देशी दारू बाजार की छम्परी को पूरी तरह नष्ट कर दिया. इतना ही नहीं महिलाओं ने लोगों को दोबारा दारू दुकान नहीं लगाने की हिदायत दी.

रैली देवगांव पंचायत और लतरातु पंचायत के कई गांवों में पहुंच कर नशा के खिलाफ जागरुक की गई और नशा से दूर रहने का निवेदन किया. रैली के लिए लापुंग प्रशासन का भी सराहनीय सहयोग रहा. इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य पूनम टोप्पो, उप मुखिया प्रतिमा खेस, जल सहिया रीना देवी, स्वास्थ्य सहिया मालती देवी, सुप्रिया , मालती , सेतू दीदी सुमित्रा, शांति, प्रमिला कर्रा सोसाईटी फॉर रूरल एक्शन ब्लॉक कोडिनेटर सोनिया मिंज व कार्यकर्ता सहित महिलाएं उपस्थित थीं.