दबंगई : चोरी के 7 आरोपियों की सरपंच पति ने सरेआम खुद से कर दी पिटाई..


Begusarai:-न्याय के नाम पर सरपंच पति ने कानून अपने हाथ मे लिया है और चोरी के आरोप में 7 युवकों की पिटाई की है.इस पिटाई से संबंधित वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सरपंच पति द्वारा कानून अपने हाथ में लेने का मामला बेगूसराय जिला के भगवानपुर प्रखंड के धनकौल पंचायत की है.बताया जा रहा है कि यहां के औगान चौक पर एक कठरे के दुकान में चोरी हुई थी। इस चोरी में 7 लोगों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर दुकान पर लाया गया था.उसके बाद सरपंच पति सुबोध राय द्वारा पहले आरोपियों से पूछताछ की गई और फिर उनके द्वारा आरोपियों की पिटाई भी की गई. वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने सरपंच पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.वहीं इस संबध में कई लोगों ने बताया कि यह वीडियो काफी पुराना है और इस मामले में न तो दुकानदार या चोरी के आरोपियो ने पुलिस में शिकायत की थी.इस वजह से पुलिस इस संबंध में शिकायत आने पर जांच पड़ताल की बात कह रही है.