Bihar News : “नशा मुक्त सारण” अभियान के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Edited By:  |
Saran Police takes major action under the "Drug-Free Saran" campaign. Saran Police takes major action under the "Drug-Free Saran" campaign.

छपरा:- बिहार केछपरा से बड़ी खबर है, जहाँ “नशा मुक्त सारण” अभियान के तहत सारण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय शराब तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।


क्या है पूरा मामला

मामला मकेर थाना क्षेत्र का है, जहाँ पुलिस को सूचना मिली थी कि रेवा घाट के रास्ते अवैध शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना मिलते ही मकेर थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रेवा घाट के समीप नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान एक दस चक्का ट्रक को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब लदी हुई पाई गई।

पुलिस ने ट्रक से कुल9546.84लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। मौके से एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह शराब अंतरराज्यीय तस्करी से जुड़ी बताई जा रही है।


कानूनी कार्रवाई :

इस संबंध में मकेर थाना में मद्यनिषेध अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है।

जांच का दायरा :

पुलिस अब इस पूरे मामले में बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि शराब कहाँ से लाई गई थी और किन-किन लोगों तक इसकी सप्लाई होनी थी। इस नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों और सहयोगियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए सारण पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।


निष्कर्ष :

सारण पुलिस की इस कार्रवाई को “नशा मुक्त सारण” अभियान की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। पुलिस प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि जिले में अवैध शराब कारोबार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

छपरासेमुकुंद कुमार सिंह