सरायकेला में "दिशा" की बैठक आयोजित : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अधिकारियों को योजनाओं को समय पर पूरा करने का दिया निर्देश

Edited By:  |
saraikela mai  "disha" ki baithak aayojit saraikela mai  "disha" ki baithak aayojit

सरायकेला : जिला समाहरणालय में आज दिशा की बैठक आयोजित किया गया. केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा जिला स्तरीय "दिशा" की बैठक में शामिल हुए. बैठक में खरसावां विधायक दशरथ गागराई, ईचागढ़ विधायक सविता महतो के अलावे पंचायत प्रतिनिधियों, जिला उपायुक्त सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.


बैठक की अध्यक्षता करते हुएकेंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने विभागवार योजनाओं की समीक्षा की और लंबित योजनाओं को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान जिले में चल रहे विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा करते हुए उन्होंने निर्देशित किया कि अगली बैठक में कार्य योजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें, ताकि विभिन्न इलाकों में जो भी आवश्यक होगा उसका उचित विश्लेषण किया जा सके. केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे

उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों को जिले के विकास हेतु इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट करने की दिशा में कार्य करने के निर्देशदिए. वहीं बैठक में जिले में बिजली और सड़क के मुद्दे पर चर्चा करते हुए इस समस्या के समाधान को लेकर विभागीय अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं. विधायक दशरथ गागराई एवं सविता महतो ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि इन समस्याओं के समाधान के लिए विभागों को दो महीने की मोहलत दी गई है. अगली बैठक से पूर्व सभी समस्याओं का निराकरण कर लिया जाएगा.


Copy