'तेजस्वी भुगत रहे नवरात्रि में मछली खाने का अंजाम' : मोहनिया में सम्राट चौधरी का तीखा तंज, कहा : लगा श्राप तो व्हीलचेयर पर आ गये 34 साल के तेजस्वी

Edited By:  |
Reported By:
Samrat Chaudhary's sharp taunt on Tejashwi Yadav in Mohania Samrat Chaudhary's sharp taunt on Tejashwi Yadav in Mohania

SASARAM :बिहार के सासाराम लोकसभा क्षेत्र में मोहनिया में आयोजित चुनावी सभा में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी आज फुल फॉर्म में दिखे। सम्राट चौधरी ने मोहनिया के जगजीवन मैदान में आयोजित चुनावी सभा में एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा और तंज कसते हुए कहा कि नवरात्रि में गरीब का बेटा हेलीकॉप्टर में बैठकर मछली खाया, जिस कारण उसे भगवान का श्राप लगा है।

इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने चुटकी लेते हुए कहा कि मछली का कांटा ऐसा पेट में अटका कि 34 साल का युवक व्हीलचेयर पर आ गया है। उन्होंने तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर कहा कि जो चोर होते हैं, वह सीनाजोरी से बात करते हैं। आज भारत के प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान जैसे देश को ठंडा कर दिया है। ऐसे में यहां के भी कुछ लोगों को ठंडा करने की जरूरत है।"

सम्राट चौधरी ने कहा कि अगले डेढ़ साल तक बिहार में डबल इंजन की सरकार है, ऐसे में बालू माफिया, शराब माफिया और भू माफिया या तो बिहार छोड़कर भाग जाएं नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। वहीं, लालू परिवार पर बरसते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू जी का लालटेन सिर्फ अपने परिवार के लिए ही जलता है। वैसे भी अब बिहार लालटेन युग से बाहर निकल चुका है तो लालटेन को समाप्त कर देने की जरूरत है।

विदित है कि मोहनिया के जगजीवन मैदान में चुनावी रैली को सम्राट चौधरी संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सासाराम के भाजपा प्रत्याशी शिवेश राम के लिए वोट मांगा। साथ ही उन्होंने सावन के महीने में नॉनवेज खाने को लेकर लालू यादव पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि लालू यादव, राहुल गांधी को सावन में बुलाकर मटन बनाते हैं और खाते हैं। ऐसा कहीं होता है? हमलोग सावन में मटन खाते हैं क्या?