इंजीनियर CM का इंजीनियरिंग फेल : सम्राट चौधरी ने ध्वस्त पुल का किया एरियल सर्वे, बोले- भ्रष्टाचार में बदला नीतीश मॉडल

Edited By:  |
Reported By:
samrat chaudhary ka nitish par karara hamla samrat chaudhary ka nitish par karara hamla

खगड़िया : बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी खगड़िया के अगुवानी - सुल्तानगंज क्षतिग्रस्त पुल का सर्वेक्षण किया है। उन्होंने अगुवानी घाट जाकर अगुवानी - सुल्तानगंज क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया साथ ही स्थानीय लोगो से रूबरू भी हुए। इस दौरान उन्होंने बिहार के CM नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है।


सम्राट चौधरी ने कहा कि मेरा सपना था कि अगुवानी - सुल्तानगंज के बीच पुल बने । बड़ी शिद्दत से पुल निर्माण की मंजूरी मिली थी लेकिन नीतीश कुमार का विकास मॉडल हाल के महीनों में भ्रष्टाचार के मॉडल में तब्दील हो गया। जिस कारण अगुवानी - सुल्तानगंज पुल का बीच का हिस्सा ध्वस्त हो गया। ऐसा लगता है मानो इंजीनियर मुख्यमंत्री का भ्रष्टाचारियों के सामने इंजीनियरिंग फेल हो गया है।


आपको बता दे कि बीते 4 जून को अगुवानी - सुल्तानगंज पुल के बीच हिस्सा ध्वस्त होकर नदी में समा गया था। एक नाईट गार्ड घटना के दौरान गायब हो गया। जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।