आजादी का अमृत महोत्सव : 300 से ज्यादा स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को मोहन भागवत एवं नित्यानंद राय ने किया सम्मानित
Chapra:-आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सारण के दिघवारा के मलखाचलक में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ,जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संचालक डॉ मोहन भागवत मौजूद रहे, और उन्हौने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित करते हुए उपस्थित जनसभा के संबोधित किया.
इस समारोह में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा समेत बीजेपी के कई नेता और जनप्रतिनिधि शामिल हुए.
इस समारोह में मोहन भागवत ने वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र कुमार की लिखित पुस्तक स्वाधीनता आंदोलन की बिखड़ी कड़ियां का विमोचन किया. इसके साथ ही कार्यक्रम में सारण, वैशाली,भोजपुर, पटना, औरंगाबाद एवं दरभंगा समेत कई अन्य जिलों के 300 से अधिक स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया.